cane up.in:यूपी गन्ना क्रय केंद्रों में बदलाव पर किसानों में देखा गुस्सा,डीएम कार्यालय ‌पर क्या प्रदर्शन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cane up.in:गन्ना पेराई जैसे-जैसे शुरू होती जा रही है. वैसे की गन्ना किसानो का कुछ कारणों को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं. खबरों की माने तो गन्ना सुरक्षण आदेश के तहत क्रय केंद्रों में किए गए बदलाव से किसान संगठन संतुष्ट नहीं हैं। भाकियू शंकर ने त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर के क्रय केंद्र बिंदल शुगर मिल चांगीपुर को दिए जाने के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर सभी क्रय केंद्र वापस करने की मांग की। चलिए जानते है किया है पूरा मझरा

cane up.in:यूपी गन्ना क्रय केंद्रों में बदलाव पर किसानों में देखा गुस्सा,डीएम कार्यालय ‌पर क्या प्रदर्शन
cane up.in:यूपी गन्ना क्रय केंद्रों में बदलाव पर किसानों में देखा गुस्सा,डीएम कार्यालय ‌पर क्या प्रदर्शन

चीनी मिलों के 15 क्रय केंद्र किए गए आवंटित

cane up.in-गन्ना सुरक्षण आदेश के तहत चीनी मिलों के क्रय केंद्रों में बदलाव किया गया है। पिछले साल शुरू हुई बिजनौर के चांगीपुर स्थित बिंदल शुगर मिल को अमरोहा से अलग-अलग चीनी मिलों के 15 क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। इसके तहत त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर से संबद्ध जगुवा खुर्द, काफूरपुर, नरैनी और नरैना खुर्द गन्ना क्रय केंद्र चांगीपुर शुगर मिल को आवंटित किए गए हैं। इसका किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। सोमवार को भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कलक्ट्रेट में एकत्र हुए और क्रय केंद्रों में किए गए बदलाव का विरोध किया। कहा कि त्रिवेणी शुगर मिल का भुगतान, चीनी मिल प्रबंधन और कर्मचारियों का व्यवहार किसानों के हित में रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके क्रय केंद्रों से बिंदाल शुगर मिल चांगीपुर की दूरी 90 किलोमीटर है और दूसरे जिले में है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किसानों को समय की बर्बादी के साथ मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा। चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि गन्ना सहकारी समिति, सामान्य निकाय की बैठक, किसी जनप्रतिनिधि या किसी ग्राम प्रधान द्वारा उक्त गन्ना क्रय केंद्रों को बदलने की मांग नहीं की गई, बावजूद इसके क्रय केंद्र चांगीपुर शुगर मिल को आवंटित कर दिए गए। जो सही नहीं है। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन में गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सत्यवीर सिंह, जगत सिंह चौहान, चौधरी धर्मवीर सिंह, विक्रम सिंह पंवार, ललित कुमार, मुकेश कुमार, नन्हे सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोहित कुमार, ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।

Note:-यूपी के गन्ना किसानों को मिलेंगे नई किस्मों के बीज,जल्दी यहां करें संपर्क

क्रय केंद्र बदलने पर किसानो का फूटा ग़ुस्सा डीसीओ कार्यालय घेरा 

देहरा-बी क्रय केंद्र डीएसएम शुगर मिल असमोली को दिए जाने के विरोध में किसानों ने डीसीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भाकियू टिकैत संगठन के बैनर तले सोमवार को डीसीओ कार्यालय पहुंचे किसान प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, जर्रार, तैय्यब, महीपाल सिंह, राजीव कुमार, नफीस खां आदि ने डीसीओ कार्यालय को दिए ज्ञापन में बताया कि वह गांव जेहल, कुंदरकी भूड़, बेगपुर मुंडा, देहरा व सहेलिया के निवासी हैं। वर्तमान में उनका गन्ना क्रय केंद्र देहरा-बी से होकर राणा शुगर मिल करीमगंज जाता रहा है। लेकिन चालू पेराई सत्र के लिए उनका क्रय केंद्र करीमगंज से हटाकर डीएसएम शुगर मिल असमोली को आवंटित कर दिया गया है। जिससे किसान संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने क्रय केंद्र का आवंटन निरस्त करने की मांग की है।

Sugarcane Top 5 variety 2024:गन्ने की नई इन पांच खास वेरायटी की खेती करें,मिलेगा बंपर उत्पादन,

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment