BCML Cane UP:यूपी में इस साल गन्ने की फसल में पीलापन और सूखने की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इस के कारण किसान इस रोग को लेकर बेहद चिंतित हैं और इसी समस्या का समाधान को देखते हुए गन्ना विभाग ने इस समस्या के पीछे तीन मुख्य कारणों की पहचान की है और किसानों को इससे बचने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं। गन्ना विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को इन सुझावों पर अमल करना चाहिए ताकि गन्ने की फसल को पीलापन और सूखने से बचाया जा सके। तो चलिए जानते है
यूपी में कुछ समय बाद गन्ना पराई सत्र 2024 24 शुरू होने वाला है लेकिन गन्ने की भारी मात्रा में आए हुए गन्ना सूखने वाले रोग से किसान बेहद चित्र। गन्ना फसल में इस रोग द्वारा हो रहे भारी नुकसान को देखते हुए मेरठ और मुजफ्फरनगर मंडल समिति कई क्षेत्रों के किसानों ने विभाग से गन्ने की फसल पीली पढ़ने की शिकायत की थी।
इसके बाद 23 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद और भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने 27, 28 और 29 अगस्त को संबंधित जिलों का दौरा कर फसल में लगने वाले रोगों का निरीक्षण किया। अपनी रिपोर्ट में इस टीम ने गन्ने की फसल में पीलेपन के कारण, उपचार और रोकथाम को लेकर सुझाव दिए हैं। गन्ना विकास विभाग की ओर से नियुक्त टीम के अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट में बताया है कि फसल में पीलापन मुख्य रूप से उकठा रोग के शुरुआती लक्षण के तौर पर पहचाना गया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर जड़ छेदक, मिलीबग कीट का असर भी देखने को मिला है, जिससे गन्ने की फसल पीली पड़ कर सूख रही है। आए जानते हैं किया है गन्ने की फसल पीली पड़ने के कारण
यह भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची 2024 25 कैसे चेक करें
इस रोग से सबसे ज्यादा पीड़ित गन्ना किस्मे
यदि हम गौर करें तो इस रोग का सबसे अधिक प्रभाव कुछ गन्ना किस्मों जैसे को. 11015, को. 15027, को. बीएसआई 8005, को. बीएसआई 3102 तथा को. बीएसआई 0434 में पाया गया, जो कि प्रदेश के लिए स्वीकृत नहीं हैं। इसके अलावा प्रदेश की स्वीकृत गन्ना किस्मों को. 15023 तथा को. 0118 में भी इस रोग का प्रभाव अधिक पाया गया है। गन्ने की फसल पर इस रोग के प्रकोप के कारणों में सामान्य से कम वर्षा, कम आर्द्रता, मिट्टी में नमी की कमी तथा अधिक तापमान जैसे कारक शामिल हैं, जो उकठा रोग तथा जड़ छेदक कीट के लिए अनुकूल होते हैं। गन्ना विभाग ने सुझाव दिया है कि किसान सबसे पहले अपने खेतों का निरीक्षण कर फसल के पीले पड़ने का वास्तविक कारण पता करें। कीट व्याधियों की सही पहचान कर उसके अनुसार उपचार करना बहुत जरूरी है।
गन्ना फसल में पीलेपन का मुख्य कारण
गन्ना विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के अनुसार गन्ने की फसल के पीले पड़ने का एक मुख्य कारण विल्ट रोग है, जो ‘फ्यूजेरियम सैचरोई’ नामक फफूंद से होता है। विल्ट रोग गन्ने के पौधों को बुरी तरह प्रभावित करता है। यह ‘फ्यूजेरियम सैचरोई’ नामक फफूंद से होता है, जिसके कारण पौधे पीले पड़कर सूखने लगते हैं। इसके लक्षणों में गन्ने के अंदरूनी भाग का खोखला हो जाना, लाल-भूरा रंग आना, गन्ने का वजन कम होना, अंकुरण क्षमता का कम होना तथा गन्ने की उपज और शर्करा की मात्रा में कमी आना शामिल है।
गन्ने के छिलके पर भूरे धब्बे पड़ना, पपड़ी का बैंगनी या भूरा हो जाना तथा दुर्गंध आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं। विल्ट रोग होने पर प्रणालीगत फफूंदनाशक जैसे थायोफैनेट मिथाइल 70 डब्ल्यूपी. 1.3 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में या कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यूपी. 2 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में मिलाकर 15-20 दिन के अंतराल पर दो बार छिड़काव करें। इसके बाद सिंचाई करें तथा 4 किग्रा ट्राइकोडर्मा को 40-80 किग्रा सड़ी गोबर की खाद या प्रेसमड में मिलाकर प्रति एकड़ गन्ने की जड़ों के पास प्रयोग करें।
इन दो कीटों के कारण बढ़ता है ये रोग
उप्र गन्ना विकास विभाग की टीम ने गन्ने की फसल के पीले पड़ने के पीछे जड़ छेदक व मिलीबग को कारण माना है। जड़ छेदक कीट गन्ने की जड़ों व तने को भारी नुकसान पहुंचाता है, जिससे फसल पीली होकर सूख जाती है। इस कीट के लार्वा हल्के पीले रंग के होते हैं, जबकि विकसित लार्वा का रंग नारंगी-भूरा होता है। कीट के प्रकोप से फसल की जड़ें व तने कमजोर हो जाते हैं। जड़ छेदक कीट की समस्या होने पर फिप्रोनिल 0.3 जी 10-12 किग्रा प्रति एकड़ या क्लोपायरीफास 50 ईसी एक लीटर दवा, इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल 200 मिली दवा या बाइफेनथ्रिन 10 ईसी 400 मिली दवा को 750 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव व सिंचाई करें।
दूसरा कीट है मिलीबग जो गुलाबी, अंडाकार आकार का होता है तथा गन्ने की गांठों पर या पत्ती के आवरण के नीचे सफेद रंग की गंदी परत के साथ दिखाई देता है। इसके आक्रमण से पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, गन्ने के पौधों की वृद्धि रुक जाती है तथा गन्ने पर कालिख जैसी फफूंद उगने लगती है। मिलीबग के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल 200 मिली या मोनोक्रोटोफॉस 36 एसएल 750 मिली को 675 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
गन्ना किसान इन बातों का रखें ध्यान
- मिट्टी में लाभदायक सूक्ष्मजीवों की सक्रियता बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग न करें।
- अनावश्यक रूप से नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों का अधिक मात्रा में प्रयोग न करें।
- सोशल मीडिया या असत्यापित स्रोतों से प्राप्त रसायनों का दुरुपयोग न करें।
- शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए स्वस्थ नर्सरी से प्राप्त स्वस्थ गन्ना बीज का ही प्रयोग करें तथा अनुमोदित किस्मों की ही बुवाई करें।
- बुवाई से पहले बीज को किसी प्रणालीगत कवकनाशी (जैसे कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यूपी 0.1% या थायोफेनेट मिथाइल 70 डब्ल्यूपी 0.5%) के घोल में कम से कम 10 मिनट तक डुबोकर उपचारित करें।
- ट्राइकोडर्मा का प्रयोग केवल अधिकृत स्रोत से ही करें तथा इसकी समाप्ति तिथि का ध्यान रखें। इन उपायों का पालन करके गन्ने की फसल में होने वाली समस्याओं को रोका जा सकता है तथा उपज में सुधार किया जा सकता है।मिट्टी में लाभदायक सूक्ष्मजीवों की सक्रियता बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग न करें।
- अनावश्यक रूप से नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों का अधिक मात्रा में प्रयोग न करें।
- सोशल मीडिया या असत्यापित स्रोतों से प्राप्त रसायनों का दुरुपयोग न करें।
- शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए स्वस्थ नर्सरी से प्राप्त स्वस्थ गन्ना बीज का ही प्रयोग करें तथा अनुमोदित किस्मों की ही बुवाई करें।
- बुवाई से पहले बीज को किसी प्रणालीगत कवकनाशी (जैसे कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यूपी 0.1% या थायोफेनेट मिथाइल 70 डब्ल्यूपी 0.5%) के घोल में कम से कम 10 मिनट तक डुबोकर उपचारित करें।
- ट्राइकोडर्मा का प्रयोग केवल अधिकृत स्रोत से ही करें तथा इसकी समाप्ति तिथि का ध्यान रखें। इन उपायों का पालन करके गन्ने की फसल में होने वाली समस्याओं को रोका जा सकता है तथा उपज में सुधार किया जा सकता है।